मिंटप्रो के साथ बजाज आलियांज एजेंट बनने हेतु संपूर्ण सहायक पुस्तिका


Sign Up
/ मिंटप्रो के साथ बजाज आलियांज एजेंट बनने हेतु संपूर्ण सहायक पुस्तिका

बजाज आलियांज के बारे में

बीमा एजेंट बनना आज एक अच्छे व्यवसाय के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि, इससे असीमित आय प्राप्त की जा सकती है तथा व्यक्ति अपने हिसाब से कार्य दिनचर्या तैयार कर सकता है। इसीलिए आज बहुत से लोग बीमा एजेंसियों के साथ एक अच्छा करियर स्थापित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त बजाज आलियांज कंपनी एक प्रमुख बीमा संस्थान है जो लाइफ और जनरल इंश्योरेंस दोनों ही तरह के बीमा व्यवसाय में मौजूद है। यह विभिन्न प्रकार के बीमा योजनाएं ग्राहकों के लिए प्रस्तुत करता है। अतः यदि आप एक बजाज आलियांज एजेंट बनना चाहते हैं, तो निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें: -

  • आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक एवं आप 10वीं उत्तीर्ण हों अगर आप ऐसी जगह निवास करते हों जहाँ की जनसँख्या 5000 तक हो। 5000 से अधिक जनसंख्या के क्षेत्र के लिए, 12वीं की परीक्षा उतीर्ण करना आवश्यक है।
  • आपको बजाज आलियांज के द्वारा आयोजित की जाने वाली इंश्योरेंस की परीक्षा हेतु स्वयं को पंजीकृत करवाना होगा एवं परीक्षा शुल्क (एग्जाम फीस) का भुगतान करना होगा।
  • आपको 25 घंटे की क्लासरूम ट्रेनिंग में भाग लेना होगा जो कंपनी द्वारा व्यवस्थित की जायेगी
  • ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको इंश्योरेंस एजेंट की परीक्षा देने की पात्रता (एलिजिबिलिटी) प्राप्त हो जाएगी।
  • यह परीक्षा विशेष सेंटरों पर ऑनलाइन कराई जाएगी। आप इस परीक्षा में 40% अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण हो सकते हैं।
  • परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आपको लाइसेंस प्राप्त होगा।

जिससे आप बजाज आलियांज की पॉलिसी ग्राहकों को बेच सकते हैं।

बजाज आलियांज एजेंट बनने का एक आसान तरीका

बजाज आलियांज एजेंट बनने का एक दूसरा आसान एवं सरल उपाय भी है। ये उपाय है मिंटप्रो- मिंटप्रो आपको पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पीओएसपी) बनने की दक्षता प्रदान करता है एवं उसके साथ आपको दूसरे जीवन बीमा संस्थाओं की पॉलिसियाँ भी बेचने की योग्यता प्रदान करता है। इसके साथ आप जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी भी ग्राहकों को बेच सकते हैं। अतः बजाज आलियांज एजेंट बनने से आप केवल बजाज आलियांज की पॉलिसी बेच सकते हैं यद्यपि मिंटप्रो के पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पीओएसपी) बनने से आप विभिन्न प्रकार की बीमा पॉलिसियाँ को बेच सकते हैं।
निम्नलिखित पात्रता विशेषताओं पर ध्यान दें:-

  • आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए
  • 10 वीं उत्तीर्ण
  • मिंटप्रो के साथ पंजीकरण
  • 5 घंटे की मिनटप्रो द्वारा तैयार ऑनलाइन वीडियो ट्रेनिंग। यह ट्रेनिंग आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस ट्रेनिंग के लिए क्लासरूम जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • आप अपने घर से या कार्यालय से यह ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा साधारण एवं संक्षिप्त होती है।
  • इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर आप पॉइंट ऑफ़ सेल्स पर्सन (पीओएसपी) का लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

इस लाइसेंस को प्राप्त करने के पश्चात आप बजाज आलियांज एवं अन्य कंपनियों की बीमा योजनाओं को बेंच सकते हैं। मिंटप्रो आपको बीमा पॉलिसियों के विक्रय में पूर्ण सहयोग प्रदान करता है।

पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन बनना आसान है क्योंकि इसके लिए किसी भी प्रकार की क्लासरूम ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं होती तथा ऑनलाइन ट्रेनिंग कभी भी अपनी इच्छानुसार ली जा सकती है। पॉइंट ऑफ़ सेल्स पर्सन (पीओएसपी) की परीक्षा का पाठ्यक्रम मिंटप्रो द्वारा प्रदान किये गए ऑनलाइन वीडियो से समझने में सहज एवं साधाहरण हो जाता है।

अतः, अगर इंश्योरेंस पॉलिसी को बेचना आपका निर्धारित व्यावसायिक मार्ग है, तब आप बजाज आलियांज एवं अन्य जीवन बीमा कंपनियों की पॉलिसी 'पॉइंट-ऑफ़-सेल्स-पर्सन (पीओएसपी)' बनकर बेच सकते हैं।

आगे पढ़िये : बीमा योजनाओं के विक्रय से कितनी धनराशि अर्जित कर सकते हैं?