मिंटप्रो के ज़रिए
एलआईसी की बीमा पॉलिसियों का ऐसे बेंचे


Sign Up
/ LIC / मिंटप्रो के ज़रिए एलआईसी की बीमा पॉलिसियों का ऐसे बेंचे

एलआईसी के बारे में

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसीआइ) जीवन बीमा उद्योग में प्रथम अन्वेषक (फर्स्ट इन्नोवेटर) है। यह भारत की पहली जीवन बीमा कंपनी है जिस कारण से इसके ग्राहक सबसे ज़्यादा हैं। वर्तमान समय में, एलआईसी की 2048 से भी ज़्यादा ऑपरेटिंग शाखाएं हैं। ग्राहकों का एलआईसी द्वारा प्रस्तुत पॉलिसियों में अटूट विश्वास है इसलिए वे एलआईसी की बीमा पॉलिसियों को तुरंत खरीद लेते हैं। इस कारण कई व्यक्ति बीमा एजेंट बनकर एलआईसी की पॉलिसियाँ बेचना चाहते हैं।

एलआईसी पॉलिसियों का बेचने कैसे करें?

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसीआइ) की जीवन बीमा पॉलिसी बेचने के लिए आपको एलआईसी का एजेंट बनना होता है। एक एजेंट बनने के लिए आपको निम्न कदम उठाने होते हैं-


  • आपको एलआईसी के साथ एजेंसी रजिस्टर्ड करनी होती है।
  • एलआईसी प्रशिक्षण संस्थान में 25 घंटों के क्लास रूम प्रशिक्षण में भाग लेना होता है।
  • बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा एक परीक्षा ली जाती है।
  • उसके बाद आपको वो परीक्षा पास करनी होती है, जो आपको एलआईसी एजेंट के रूप में कार्य करने हेतु लाईसेंस प्रदान करती है।

एक बार आपको लाईसेंस मिल जाता है, तो फिर आप अपने जान-पहचान में एक-एक करके एलआईसी की पॉलिसियाँ बेच सकते हैं।

एलआईसी की बीमा पॉलिसियों का बेचने

एलआईसी की पॉलिसियाँ दो तरीकों से बेंची जा सकती हैं – ऑनलाइन या ऑफलाइन। आइये समझते हैं कि ये तरीके कैसे काम करते हैं-


  • ऑफलाइन तरीके से एलआईसी पॉलिसी बेचना

आप अपने ग्राहकों से मिलकर उन्हें एलआईसी की पॉलिसियां बेच सकते हैं । आपको उन्हें विस्तार से प्लान समझाना होता है। क्लाइंट जब आपकी सलाह पर किसी पॉलिसी को लेने के लिए सहमत हो जाए, तब आपको उनकी मदद प्रपोज़ल फॉर्म को भरने में करनी होती है। फॉर्म भरने के बाद आप उनसे प्रीमियम लेकर एलआईसी के दफ़्तर जाकर पॉलिसी को आवंटित कराना होता है। ये एक दुष्कर प्रक्रिया होती है जिसमें आपको शारीरिक तौर पर कंपनी परिसर में जाकर, बेची हुई पॉलिसी की डीटेल्स भरनी पड़ती हैं।

  • ऑनलाइन माध्यम-एक आसान विकल्प

अपने संपर्कों को खुद जाकर मिलने की बजाए, आप मिंटप्रो की मदद से पॉइंट-ऑफ-सेल-पर्सन (पीओएसपी) बन सकते हैं। मिंटप्रो आपको आपके घर से ही सुविधापूर्ण तरीके से ऑनलाइन एलआईसी पॉलिसियाँ बेचने की अनुमति देता है।

एलआईसी की पॉलिसियों को ऑनलाइन कैसे बेंचे ?

एलआईसी पॉलिसियों का ऑनलाइन बेचने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते हैं-


  • आप अपने सभी जान –पहचान वालों की एक सूची बनायें जिसमें आपके परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और अन्य जान-पहचान के लोग हों और फिर आप उनको संपर्क करें।
  • पॉलिसी की जानकारी प्रदान करने के पूर्व अपने संपर्कों से उनकी आर्थिक ज़रूरतो को जानने का प्रयास करिये। एक बार आपने उनकी आर्थिक ज़रूरतों के बारे में पता कर लिया तो आप समझ पाएँगे की कौन सी पॉलिसी उनके लिए उपयुक्त रहेगी।
  • एक बार आप ग्राहक की ज़रूरत को समझ गये फिर आप उनसे एक उपयुक्त पॉलिसी के लिए अनुरोध कर सकते हैं। बचत की ज़रूरतों के लिए वे अक्षय निधि प्लान, बच्चे के भविष्य के लिए चाइल्ड प्लान, रिटायरमेंट की योजना के लिए पेंशन प्लान या धन उत्पन्न करने वाला यूलिप प्लान लें सकते है।
  • • एक बार जब ग्राहक ये देख लेता है कि आप जिस प्रॉडक्ट को लेने का आग्रह कर रहे हैं, वह उनकी आर्थिक ज़रूरतों की पूर्ति कर रहा है, तो वो आपसे पॉलिसी की खरीद लेंगे/ लेंगी। जब ग्राहक प्लान खरीदने के लिए हामी भर दे, तो आप उनको ऑनलाइन प्रपोज़ल फॉर्म भरने में मदद करें। फॉर्म में विशेष विवरण भरने होते हैं और वो विवरण सही से भरे जाने चाहिए। यदि क्लाइंट को फॉर्म का कोई हिस्सा समझ नही आता, तो आप उनको उसके बारे में जानकारी दे दें जिससे की वे फॉर्म को पूर्णतया समझ के भर सकें।
  • फॉर्म भरने के बाद अपने क्लाइंट्स को ऑनलाइन प्रीमियम अदा करने और पॉलिसी दिलाने में मदद करें।

आप अपनी एलआईसी पॉलिसियों को इन आसान स्टेप्स में बेच सकते हैं।

एक एलआईसी बीमा एजेंट कैसे बनें के बारे में और जानें।

मिंटप्रो का फायदे

मिंटप्रो आपको (आपके क्लाइंट के लिए उपयुक्त प्लान खोजने से लेकर क्लेम्स लेने तक में उनकी सहायता करता है) । यानी कि मिंटप्रो आपको अपने आपके ग्राहकों को बीमा पॉलिसियाँ बेचने के लिए पूर्ण रूप से ऑनलाइन सपोर्ट देता है। आप मिंटप्रो ऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन एलआईसी पॉलिसियों को बेचने में कर सकते हैं।

जब आप ऑनलाइन पॉलिसी बेचते हैं, तो आपके ग्राहक सीधे ऐप से पॉलिसी खरीदकर प्रीमियम की ऑनलाइन अदायगी कर सकते हैं। इस तरीके से पॉलिसी का आवंटन जल्दी हो जाता है और आपकी बाधाएं भी कम हो जाती हैं।

आपके क्लाइंट्स सिर्फ़ एलआईसी ही नही बल्कि अन्य बीमा कम्पनियों द्वारा प्रस्तुत प्लांस की भी तुलना कर सकते हैं। तुलना करने पर आपके क्लाइंट्स सबसे बढ़िया पॉलिसी को सबसे कम प्रीमियम दर पर खरीद सकते हैं। और तो और सभी पॉलिसियों की विशेषताएं मिंटप्रो ऐप के द्वारा आपकी उंगलियों पर उपलब्ध होती हैं।

आपके ग्राहकों को तुलनात्मक बीमा खरीद में सहायता के अलावा, मिंटप्रो आपको शुरूवात से अंत तक सपोर्ट भी उपलब्ध कराता है। आप अपने क्लाइंट्स को मिंटप्रो की सहायता से पोस्ट सेल्स सर्विस भी प्रदान करते हैं। आपको नियमित तौर पर पॉलिसी रिन्यु के रिमाइंडर्स भी आते हैं और आप अपनी सेल्स को ऐप पर ट्रैक कर सकते हैं। मिंटप्रो आपके ग्राहकों को क्लेम संबंधी सहायता भी प्रदान करता है। अतः, मिंटप्रो आपको पेपरलेस तरीके से बीमा बेचने में सहायता करता है। आपको अपना ध्यान बस पॉलिसी बेचने पर केंद्रित करना होता है और बाकी काम मिंटप्रो कर देता है।

जानिए मैं बीमा बेचकर कितना कमाउँगा ?